Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/16/2018
Bahubali Atiq Ahmad Demand 10 Crore Extortion Audio Viral

इलाहाबाद। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इलाहाबाद के माफिया डॉन व बाहुबली नेता अतीक अहमद की चर्चा इस समय सुर्खियां बटोर रही है। मामला एक धमकी का है। धमकी का ये ऑडियो वायरल हो रहा है। इस बार अतीक के चर्चा में आने की वजह एक वायरल ऑडियो है। जिसमे वह मुंबई में स्टील का बड़े पैमाने पर उद्योग चलाने वाले व्यवसाई व सपा नेता आसिफ सिद्दीकी को धमकी देकर 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। हालांकि आश्चर्यजनक बात यह है कि अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद हैं, ऐसे में इस ऑडियो ने प्रशासनिक महकमे में भी भूचाल ला दिया है।

फिलहाल वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की। लेकिन धमकी दे रहे आदमी की हूबहू आवाज बाहुबली अतीक की ही बताई जा रही है। रविवार की शाम यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पूरे इलाहाबाद समेत यूपी में हड़कंप मच गया। अचानक मीडिया में खबरे चलने लगी और एकाएक अतीक फिर से चर्चा में आ गए। इस मामले में एसएसपी इलाहाबाद नितिन तिवारी ने बताया कि धमकी भरे किसी ऑडियो की जानकारी उन्हें नहीं है और न ही किसी ने ऐसी कोई शिकायत की है।

Category

🗞
News

Recommended