jalore-s-three-year-girl-head-stuck-in-a-matka -video-viral
जालौर। राजस्थान के जालौर जिले के बडगांव क्षेत्र के पीथापूरा गांव में 3 साल की मासूम बच्ची ने खेल खेल में अपने सिर स्टील के बर्तन (मटका) में डाल दिया। ऐसे में बच्ची का सिर मटके में फंस गया। बच्ची और उसके परिजनों ने सिर को बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर कारीगर से बर्तन को कटवाकर सिर निकाला गया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।
जानकारी के अनुसार जालौर जिले के दला राम मेघवाल की तीन साल की बेटी हिना अचानक रोने लगी। परिजनों ने संभाला तो उसका सिर में मटका फंसा में था, जो काफी मशक्कत के बाद भी नहीं निकला इसके बाद गांव में लोहे का काम करने वाले एक कारीगर को बुलाया गया।
जालौर। राजस्थान के जालौर जिले के बडगांव क्षेत्र के पीथापूरा गांव में 3 साल की मासूम बच्ची ने खेल खेल में अपने सिर स्टील के बर्तन (मटका) में डाल दिया। ऐसे में बच्ची का सिर मटके में फंस गया। बच्ची और उसके परिजनों ने सिर को बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर कारीगर से बर्तन को कटवाकर सिर निकाला गया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है।
जानकारी के अनुसार जालौर जिले के दला राम मेघवाल की तीन साल की बेटी हिना अचानक रोने लगी। परिजनों ने संभाला तो उसका सिर में मटका फंसा में था, जो काफी मशक्कत के बाद भी नहीं निकला इसके बाद गांव में लोहे का काम करने वाले एक कारीगर को बुलाया गया।
Category
🗞
News