It was on May 13, 2008, when former Pakistan pacer Shoaib Akhtar made his debut in the Indian Premier League (IPL). Akhtar played for Kolkata Knight Riders in the inaugural season of the tournament and he went on to take four wickets in his debut match in the IPL. Knight Riders were taking on Delhi Daredevils and the side was defending a modest total of 133 at the Eden Gardens. While batting, Kolkata managed to reach a score of more than 130 due to Salman Butt's knock of 48 runs from 44 balls.
एक वक्त था जब भारत में आईपीएल पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेला करते थे. जी हाँ, आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ये मौका मिला था. लेकिन, ताज अटैक के बाद पाकिस्तानियों के साथ जितने भी संबंध थे खत्म कर दिए गए. अब न तो दोनों देश आपस में कोई बाइलटेरल सीरीज खेलते हैं. और न ही भारत को इसमें दिलचस्पी है. हालांकि, पहले सीजन में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल का आगाज शानदार तरीके से किया था. साथ ही प्रदर्शन लाजवाब था. उसमें से एक नाम शोएब अख्तर का भी है. उस समय के पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने खरीदा था. शोएब अख्तर ने अपने आइपीएल के पहले ही मैच में सनसनी मचा दी थी. शोएब अख्तर ने डेब्यू आइपीएल में 4 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था.
#ShoaibAkhtar #IPL #KKR
एक वक्त था जब भारत में आईपीएल पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेला करते थे. जी हाँ, आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ये मौका मिला था. लेकिन, ताज अटैक के बाद पाकिस्तानियों के साथ जितने भी संबंध थे खत्म कर दिए गए. अब न तो दोनों देश आपस में कोई बाइलटेरल सीरीज खेलते हैं. और न ही भारत को इसमें दिलचस्पी है. हालांकि, पहले सीजन में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल का आगाज शानदार तरीके से किया था. साथ ही प्रदर्शन लाजवाब था. उसमें से एक नाम शोएब अख्तर का भी है. उस समय के पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने खरीदा था. शोएब अख्तर ने अपने आइपीएल के पहले ही मैच में सनसनी मचा दी थी. शोएब अख्तर ने डेब्यू आइपीएल में 4 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था.
#ShoaibAkhtar #IPL #KKR
Category
🗞
News