• 4 years ago
Jharkhand Pacer Monu Kumar Singh was roped in during the 2018 auction at his base price of INR 20 lakhs. And after warming the bench for 44 straight matches, across the last two and a half seasons, Chennai finally handed Monu his debut cap, for the IPL 2020 game against Royal Challengers Bangalore at the Dubai International Stadium. Monu replaced Shardul Thakur in the playing XI as part of the two changes that CSK made for their 12th game this season.


आईपीएल के 44वें मुकाबले में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने हैं. सीएसके सम्‍मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी है, वहीं आरसीबी जीत हासिल कर प्‍लेऑफ की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहती है.आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी. आरसीबी ने टीम में एक बदलाव किया है और बतौर स्पिनर ऑलराउंडर इसुरु उडाना की जगह मोइन अली को मौका दिया गया है.वहीं सीएसके ने दो बदलाव किए हैं. मिचेल सेंटनर और मोनू कुमार को जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर की जगह मौका दिया गया, बता दें मोनू कुमार झारखंड के तेज गेंदबाज है जिन्हे इस मुकाबले में मौका दिया गया।


#IPL2020 #CSKvsRCB #MonuKumar

Category

🥇
Sports

Recommended