• 4 years ago
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एमएस धोनी ने अपना सबसे बड़ा दांव खेला. उन्होंने ओपनिंग में सबसे बड़ी फेरबदल कर दी. शेनवॉटसन की जगह एमएस धोनी ने बैटिंग के लिए युवा बल्लेबाज सैम करन को भेज दिया. नतीजा ये रहा कि धोनी का ये दांव काम कर गया. सैम करन ने छोटी ही मगर बढ़िया पारी खेली. कुछ लम्बे हिट्स लगाए और चौके भी लगाए. 21 गेंदों का सामना किया. 31 रन बनाए. और इस दौरान इंग्लैंड के इस युवा ऑलराउंडर ने तीन चौके और दो बड़े छक्के भी लगाए. सैम करन का एक छक्का तो 84 मीटर का था. इतना ही नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने खलील अहमद के एक ही ओवर में 22 रन ठोक दिए थे और फाफ डू प्लेसिस के आउट होने के बाद जो रन की गति धीमी हो गयी थी, उसको सैम करन ने सिर्फ एक ही ओवर से बढ़ा दिया.

Chennai Super Kings have surprised everyone by sending Sam Curran to open the batting along with Faf du Plessis. The left-right-hand combination might just work for them. Faf recorded his first duck in 6 years while Curran made a quickfire 21-ball 31 before heading back to the dressing room. This is the 1st time CSK have opted to set a total this season hence, the batsmen have to justify MS Dhoni's decision by showing intent against a strong Sunrisers Hyderabad bowling attack.


#IPL2020 #CSKvsSRH #SamCurran

Category

🥇
Sports

Recommended