पालघर "मार शोएब मार" का सच

  • 4 years ago
एक ऐसा शो जो आपको खबरों तक पहुँचता है जिसके अंदर "ख़ास मेहमान" , "इत्ती सी बात है", "डॉ साहब" "मूवी रिव्यु" "डेली न्यूज़" "किस्से कहानी" जैसे सेगमेंट मिलेंगे आम खबरों से अलग खबरों का अंदाज़ जहा आप विशुद खबरे पा सके गे

नमस्कार,
पाल घर की दिल देहला देने वाली घटना का विडियो आपने भी देहा होगा
बेहद शर्मनाक वो विडियो इन्टरनेट पर वायरल भी है
और जैसे जैसे समय बीत रहा है , पालघर की घटना नए नए आयामों को पाने लगी है
मतलब देश भर में लोगो के मन में गुस्सा है , उस गुस्से को भुनाने की तरकीबे खोजी जा रही है
उसे एक मज़हबी रंग देने की कोशिश की जा रही है ,आपकी संवेदनाओं से खेल खेलने
की तयारी की जारही है .
ये साफ़ है की इसमें महाराष्ट्र सरकार की पूरी तरह से नाकामी है ,
पुलिस के रवैये पर कई सवाल है
मगर इस घटना को जानबूझ कर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है
पाल घर के विडियो भीड़ में से कुछ आवाज़े भी आरही है जो साफ़ साफ़ सुने दे रही है
मगर एक जगह भ्रम का सहारा लेकर लोग उन् आवजों को तोड़ मरोड़ कर सामने रख रहे है
और आम जनता को धरम के नाम पे लड़ने की पूरी तयारी में है
विडियो में एक जगह पर एक आदमी की आवाज़ आरही
जिसे ये कह कर प्रसारित किआ जा रहा की वो आदमी " मार शोएब मार कह रहा है "
आप भी सुनिए इसस आवाज़ को ...............
विडियो में भीड़ एक आदमी को पीट रही और पीछे से एक आदमी बस ओये बस कह रहा है . जो की साफ़ साफ़ सुनना मुश्किल नहीं है ,
दर्दनाक विडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही असामाजिक तत्त्व उसे , अपने फायदे के लिए " मार शोएब मार " बनाने में लग गए .
ये कोण लोग है ?, इनके मकसद क्या है ?
ऐसे लोगो को हम बता देना चाहते है की वो अपनी कोशिश में कामयाब नहीं होंगे .
आप समझ सकते है तीन लोगो की निर्मम हत्या कर दी जाती है
और कुछ इसको भी फायदा के रूप में देखते है .
एक बार तो अमानवीयता की हदे पाल घर में पर की गई , उसके बाद
अब सोशल साइट्स पर पर की जा रही है .
हम सर्कार से अपील करते है की ऐसे , असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जये
तुरंत उन्हें जेल की सैर कराइ जाये .
इन् लोगो को कोई फर्क नहीं पड़ता फेक न्यूज़ से समाज पर क्या असर पड़ता है .
जो बदकिस्मत लोग मारे गए उनके लिए सहानभूति सभी को है , इसका धरम से कोई लेना देना नहीं है .
अगर आपके पास भी इसी तरह का विडियो आता है तो आप इसकी शिकायत पुलिस में
कर सकते .
चलते चलते बस इतना ही कहूँगी की अपने देश को किसी की नज़र न लगने दें
नमस्कार
Soniya Pal
The Gilli Danda Show
Supported By Kathuria Films & Production
In Association With Projection

Recommended