जानिये बिन्ना जांचे परखें कोई भी वीडियो या पोस्ट शेयर करने की क्या है सज्ज़ा

  • 4 years ago
क्या आप जानते हैं ? बिना जांचे परखे कोई भी विडियो शेयर करने की सजा क्या है ?
इसका कितना बड़ा असर आपके प्यारे देश , समाज पे पड़ता है ?
बिना सोचे समझे कोई भी विडियो शेयर करने की सजा होती है " दंगे "
मोब ल्य्न्चिंग जैसी भयानक घटनाएं .
आपको याद होगा अखलाक मोब ल्य्न्चिंग केस
वो भी एक फेक न्यूज़ की बलि चढ़ गया था
भीड़ ने अखलाक की पीट पीट कर हत्या कर दी थी .
हाल ही में हुए दिल्ली दंगे भी ऐसी ही किसी फेक विडियो की उपज थी
जहा दिल्ली में लाशों के ढेर बिछा दिए थे
बयस्वी सदी में भी लोग धरम के नाम पे लड़ रहे हो
तो समझ लीजिये अछे "दिन" बहोत दूर है
लॉक डाउन के दौरान मुंबई के बांद्रा स्टेशन हजारों की भीड़ भी झूठी खबर का ही नतीजा था
जहा सोशल दिस्टेंसिंग की गुज़ारिश की जा रही हो वहां इतनी भीड़ कोरोना को
खुला न्योता है .
आपने देखा होगा धरम के नाम पे लड़ाने वालों की दुकाने इस वक़्त खूब धद्दल्ले से चल रही है
मगर इसका शिकार बनते हैं बेकसूर लोग
और इसका शिकार बनते है आप खुद
इस तरह धरम के नाम पे लड़ने वालों की संख्या बहोत काम है
मगर ये कोरोना के विषाणु की तरह काम करते है
आप को पता भी नहीं चलता और ये आपको अपनी चपेट में ले लेते है
देश और देश की आस्मता को दीमक की तरह चट कर जाते है
इनसे सावधान रहे
और इनसे दूर रहे , ये किसी भी भेस में हो सकते है
किसी भी धरम के होसकते है
ऐसे लोगो का सिर्फ एक ही मकसद होता है नफरत फ़ैलाने का
जीव हत्या के पाप से दूर रहे , किसी बेकसूर के दर्द का कारन न बने .
देश के सच्चे सिपाही बने , देश की तरक्की में सहयोग .करे .

लोग एक दुसरे के खून के प्यासे होजाते है
आम जनता मोबाइल पर आई हर विडियो को खबर मन लेती है
ओर अगर खबर है तो सही ही होगी . ऐसा मानने वालों की संख्या ज्यादा है और जाँच पड़ताल कर के उस खबर की औठेन्तिसिटी समजने के बाद शेयर करने वालों का आंकड़ा बहोत काम है
किसी विडियो को शेयर
Soniya Pal Kathuria

एक ऐसा शो जो आपको खबरों तक पहुँचता है जिसके अंदर "ख़ास मेहमान" , "इत्ती सी बात है", "डॉ साहब" "मूवी रिव्यु" "डेली न्यूज़" "किस्से कहानी" जैसे सेगमेंट मिलेंगे आम खबरों से अलग खबरों का अंदाज़ जहा आप विशुद खबरे पा सके गे

The Gilli Danda Show
Supported By Kathuria Films & Production
In Association With Projection

Recommended