CPM leader Prakash Karat said if 10 more state government stick to their promises and put work on National Population Register on hold like those of Kerala and West Bengal did, the Modi government plan to have an NPR would be buried.
नागरिकता संशोधन कानून और National Population Register को लेकर देशभर में सियासी घमासान मचा है। इस बीच सीपीएम नेता प्रकाश करात ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे National Population Register यानी एनपीआर का राज्य सरकारों को सख्त विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल ने इसे लागू करने से मना कर दिया है। केरल और पश्चिम बंगाल अगर अपने वादे पर टिके रहे और इनकी तरह 10 और राज्यों के मुख्यमंत्री NPR के खिलाफ हो जाएं तो केंद्र की ये योजना दफन हो जाएगी।
#Nationalpopulationregister #Citizenshipamendmentact
नागरिकता संशोधन कानून और National Population Register को लेकर देशभर में सियासी घमासान मचा है। इस बीच सीपीएम नेता प्रकाश करात ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे National Population Register यानी एनपीआर का राज्य सरकारों को सख्त विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल ने इसे लागू करने से मना कर दिया है। केरल और पश्चिम बंगाल अगर अपने वादे पर टिके रहे और इनकी तरह 10 और राज्यों के मुख्यमंत्री NPR के खिलाफ हो जाएं तो केंद्र की ये योजना दफन हो जाएगी।
#Nationalpopulationregister #Citizenshipamendmentact
Category
🗞
News