मोदी सरकार की NAFED स्कीम से कश्मीर के सेब ग्रोवर को क्यों उम्मीद नहीं? | Quint Hindi

  • 5 years ago
शोपियां में रहने वाले फ्रूट ग्रोवर एंड डीलर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहम्मद अशरफ वानी का कहना हैं कि- 'यहां जो बर्फबारी हुई 6-7 नवंबर के बीच, ये टाइम कश्मीर में बर्फ गिरने का नहीं है. अभी शोपियां में जो फल तोड़े नहीं गए थे वो खराब हो गए हैं. दूसरा यहां के जो पेड़ हैं, उन पर काफी बुरा असर पड़ा है. लग रहा है कि जो पेड़ों को नुकसान हुआ है, वो 70-80% तक बगीचों में नुकसान हुआ है, कुछ पेड़ों की टहनियां टूट गई हैं या तो जड़ से उखड़ गए हैं. यहां पर काफी ज्यादा फल तोड़े भी नहीं गए थे और जो तोड़े जा चुके थे. आप देख रहे हैं कि चारों तरफ बर्फ की चादर है उसकी वजह से फलों की क्वालिटी पर भी असर पड़ा है.'