• 3 years ago
ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट इमोशंस में रहने वाली अनुराधा दीवान पिछले 10 महीनों से अपना फ्लैट बेचने के लिए संघर्ष कर रही है. अनुराधा ने साल 2020 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली पैरामाउंट इमोशंस में बिल्डर से एक फ्लैट खरीदा. पैरामाउंट इमोशंस की ओर से लव मोहन गुप्ता ने राधिका को रजिस्ट्री ऑफिस बुलाकर उनकी फ़ोटो और हस्ताक्षर लेकर उन्हें बोला कि अब रजिस्ट्री पूरी हो गई है.

लेकिन सच कुछ और था. जब दीवान परिवार ने अपना ये फ्लैट बेचने का प्लान बनाया तो सारा सच खुलकर सामने आ गया. अनुराधा दीवान उनके परिवार के साथ हुए धोखे की कहानी क्विंट से साझा की.

#Noida #FlatsInNoida

Category

🗞
News

Recommended