अंतिम संंस्कार के 20 दिन बाद घर जिंदा पहुंचा युवक, अब समस्या ये कि जो मरा वो कौन था?

  • 5 years ago
ajmer-man-returned-at-home-after-20-days-of-death-in-jodhpur

जोधपुर। 20 दिन पहले तक जिस घर में कोहराम मचा। आंसू बहे। मातम पसरा और जवान बेटे की अर्थी निकली। आज उसी घर की चौखट पर रौनक है। मंगलगीत गाए जा रहे हैं। मिठाई बांटी जा रही है। घर का कोना-कोना खुशियों से सराबोर है, क्योंकि वो बेटा लौट आया। जिसे मरा हुआ मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। उसी बेटे को सामने जिंदा खड़े देख परिजन आंसू नहीं रोक पा रहे, मगर इस के बार के आंसू खुशी में बहे हैं। किसी चमत्कार सरीखी यह खबर राजस्थान के अजमेर और जोधपुर जिले से जुड़ी है।