• 7 years ago
Agra police arrested brother Yogesh in Sanjli Murder case

(आगरा)। यूपी के आगरा में 18 दिसंबर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई छात्रा संजलि हत्याकांड का पुलिस बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। संजलि की हत्या उसके तयेरे भाई ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी। घटना के खुलासे के डर से योगेश ने 20 दिसंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में योगेश के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के लालऊ गांव में रहने वाली संजलि अशरफी देवी इंटर कालेज में कक्षा 10 में पढ़ती थी। संजलि के सपने बहुत बड़े-बड़े थे और इन सपनों को लेकर पूरा परिवार संजलि पर बहुत नाज करता था। लेकिन इन सपनों को संजलि के तयेरे भाई योगेश ने चकना चूर कर दिया।

Category

🗞
News

Recommended