• 5 years ago
This parrot addicted towards mobile, watch video of Raisen MP

ालतू तोते को लग गई मोबाइल की लत, उसकी रट से घरवालों को परेशान होकर दिखाना पड़ता है वीडियो, देखिए

विजय सिंह राठौर
रायसेन। आज की जिंदगी में मोबाइल फोन हर आदमी के लिए सबसे अहम जरूरत बन गया है। बिजनेस से लेकर दुकानदारी और हर काम मोबाइल के द्वारा किया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों में मोबाइल के प्रति बढ़ते रुझान को हमने आसपास खूब देखा होगा, लेकिन क्या आपने एक तोते का मोबाइल से बच्चों की तरह लगाव देखा है।

जी हां हम बात कर रहे हैं कोको नाम के एक तोते की, जो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेगमगंज नगर के एसबीआई कालोनी निवासी शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा ने इस तोते को पाला है। स्मार्ट मोबाइल फोन इस तोते की जिंदगी बन गया है। आलम यह कि घर का कोई सदस्य इस तोते के आने मोबाइल नहीं चला सकता। क्योंकि जैसे ही इस तोते के सामने मोबाइल चालू होता है। यह स्वयं ही मोबाइल स्क्रीन के सामने बैठ कर उसके वीडियो आदि फीचर बड़े लगाव से देखने लगता है।


21वीं सदी के मासूम बच्चों में अपने मोबाइल का क्रेज तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक तोता भी मोबाईल फोन का दीवाना हो सकता है। जी हां सोच में पड़ गए ना लेकिन जनाब ऐसा भी होता है। रायसेन जिले के बेगमगंज के नन्हें ऋषि शर्मा द्वारा पाले गए इस पोते को मोबाइल से इतना प्रेम है कि वह इसके बिना बिल्कुल भी नहीं रह पाता है और इस पोते को हर आधे घंटे में मोबाइल देखने की आदत पड़ गई है।

अगर इसको मोबाइल नहीं दो तो यह दिन भर चिल्लाता रहता है। इस तोते की खासियत यह है कि यह तोता पिंजरे में नहीं रहता है। घर में खुले रूप से इधर-उधर घूमता रहता है और घर में ही पले हुए जर्मन शेफर्ड नामके कुत्ते से भी इसकी गहरी दोस्ती है।

Category

🗞
News

Recommended