• 6 years ago
Vinod Khanna's Wife Kavita Khanna reacts over Sunny Deol Ticket from Gurdaspur. Kavita Khanna, the wife late Union Minister Vinod Khanna, after being denied a BJP ticket from Gurdaspur Lok Sabha constituency, said the party has a right to decide which candidate to field but she felt “abandoned and rejected” by the manner in which it was done.

सनी देओल के बारे में विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने कही ये बात| दिवंगत एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी की गुरदासपुर सीट से टिकट नहीं मिलने की बात पर कहा, "किसी ने भी मुझे पार्टी के लिए प्रचार करने को नहीं कहा है. मुझे नामांकन के दौरान पार्टी जॉइन करने को कहा गया था. मुझे यह आश्वासन दिया गया था कि मुझे टिकट दिया जाएगा. मैं इस बात से बहुत ज्यादा आहत हूं."

#SunnyDeol #Gurdaspur #KavitaKhanna #LokSabhaElection2019

Category

🗞
News

Recommended