फिल्म 'शोले' (Sholay) का हर किरदार, हर सीन, हर एक डॉयलॉग्स आज भी दर्शकों का दिल जीत लेता है. फिल्म में काम करने वाले कई एक्टर आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म की जरिए वो हमारी यादों में बस गए हैं. 'शोले' में आपने देखा है कि गब्बर कितना खतरनाक डाकू था. आज हम आपको इस किरदार के बारे में कुछ और अहम जानकारियां देने जा रहे हैं.
Category
✨
People