भोजपुरी फिल्म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया। पोस्टर में आयुषी तिवारी और अभय तिवारी की केमेस्ट्री आकर्षण पैदा करने वाली है और देख कर लगता है की फिल्म काफी रोमांटिक होने वाली है। फिल्म का निर्माण अरूणादिती रॉय ने किया है ' वे कहती हैं की ‘दिल तुझपे कुर्बान’ एक अनोखी प्रेम कहानी है। यह फिल्म युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है। इसके सभी गाने और संवाद दर्शकों को फिल्म से बांधे रखने वाले हैं। हमें फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, फिल्म के निर्देशक राजू चौहान ने कहा कि फिल्म ‘दिल तुझपे कुर्बान’ मॉर्डन जमाने की लव स्टोरी है। इसमें फिल्म के सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। आज महासप्तमी के शुभ दिन पर हमने इसका फर्स्ट लुक आउट कर माता रानी से फिल्म की सफलता की कामना की है। साथ ही संपूर्ण विश्व से कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए भी माता रानी से गुहार लगाई है, क्योंकि इसकी वजह से सिनेमाई मनोरंजन की दुनिया में विराम लग गया था। मगर अब धीरे – धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं।
Category
✨
People