• 6 years ago
sunil singh says dancer can't represent gorakhpur

गोरखपुर। हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) के अध्यक्ष सुनील सिंह (sunil singh) शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत का अहसास कराया है। वहीं, उन्होंने कहा, 'कोई किन्नर और नचनिया गोरखपुर का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते।' बता दें कि सुनील सिंह गोरखपुर से प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) की पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उनके सामने भाजपा (BJP) के प्रत्‍याशी रवि किशन (Ravi Kishan) और गठबंधन में सपा प्रत्‍याशी रामभुआल व कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी चुनाव मैदान में है।

Category

🗞
News

Recommended