• 4 years ago
The National Commission for Women has taken cognizance of the statement of Shiv Sena MLA threatening actress Kangana Ranaut. National Women's Commission Chairperson Rekha Sharma said on Friday that Shiv Sena MLA Pratap Sarnik's threat to actress Kangana Ranaut is extremely objectionable and that she will write to the Maharashtra DGP to arrest her.

शिवसेना विधायक के अभिनेत्री कंगना रनौत को धमकी देने वाले बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनिक की अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए धमकी बेहद आपत्तिजनक है और वो उन्हें गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र के डीजीपी को लिखेंगी। रेखा शर्मा ने बताया कि मुझे मीडिया से जानकारी मिली कि शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने कंगना रनौत को धमकी दी है और कहा है कि अभिनेत्री का पैर टूट जाएगा और अगर वह मुंबई में प्रवेश करती हैं तो उन्हें पीटा जाएगा। ये बेहद आपत्तिजनक बयान हैं।

#KanganaRanaut #MLAPratapSarnaik #NCW

Category

🗞
News

Recommended