• 6 years ago
सदी के महाननायक अमिताभ बच्चन के जीवन की कई ऐसी बातें है जो काफी रोचक हैं और दिल को छू लेने वाली हैं। ये बात “1980 की बात है जब अक्षय कुमार 12 साल के थे और अपने मां बाप के साथ कश्मीर गए हुवे थे और वहां अमिताभ बच्चन शूटिंग कर रहे थें. अक्षय कुमार शूटिंग देखना चाहते थे लेकिन अक्षय के पिताजी की यह लगता था की अमिताभ बच्चन बहोत बड़े हीरो है और उनकी शूटिंग को देखने जायेंगे तो वह गेट पे खड़ा वॉचमैन हमको भगा देगा। .. इस बेइज्जती के कारन अक्षय के पिता शूटिंग देखने नहीं जाना चाहते थे। .. पर अक्षय की जिद करने पर वो सेट पर गए जहा अमिताभ बच्चन शूट कार रहे थे। .. अक्षय के पिता जी ने अभी अमिताभ के पहनी बार देखा था... हम लोग शूटिंग दूर से देख रहा था तो मेरे अक्षय के पिताजी ने एक्ससिटेड होकर कहा, ‘जा बेटा ऑटोग्राफ ले आ.’यह सुनते ही अक्षय भाग के गए , तब अमिताभ शूटिंग के दौरान अंगूर खा रहे थें तभी अक्षय ने ऑटोग्राफ मांगा. अमिताभ ने सीन रुकवाकर अक्षय को ऑटोग्राफ दिया उसके बाद अक्षय की नजर अंगूर पर गई। .जब अमिताभ ऑटोग्राफ दे रहे थे उसी दौरान एक एक अंगूर नीचे गिर भी गया और धीरे अक्षय ने वो अंगूर उठा लिया.

ये चीज अमिताभ ने देख के भी नजरअंदाज किया जैसे इन्होंने देखा नहीं और इन्होंने साइन करके अक्षय को ऑटोग्राफ बुक दिया और साथ में एक बड़ा सा अंगूर का गुच्छा भी दिया. एक ीतेर्विएव में अक्षय कुमार ने कहा। .. अमिताभ बच्चन सर आपसे मैं कहना चाहूंगा कि जो अंगूर आपने दिए थें वो थोड़े खट्टे थे लेकिन मेरे लिए, एक बच्चे के लिए ऐसा था जैसे मुझे एक चॉकलेट का पूरा बॉक्स मिला है. मैं उसे खा गया और वो उस वक्त डाइजेस्ट भी हो गए लेकिन ये कहूंगा सर कि उसकी महक आज भी मेरे अंदर है. जो आपने किया वो हमेशा मैंने जिंदगी में याद रखा. मुझे नहीं मालूम था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में आऊंगा.

एक ऐसा ही हादसा मेरे साथ हुआ जब मैं ‘कीमत’ फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मैंने देखा एक बच्चे को कोई धक्का मार के निकाल रहा है शूटिंग से. तो बच्चा रों रहा था, तो मैं वहां गया और बच्चे के साथ फोटो ली उससे बातचीत की. वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह निकला

Category

😹
Fun

Recommended