• 6 years ago
Raksha Panchami is an important hindu festival, which is dedicated to ‘Batuk Bhairav’, avatar of Lord Shiva. It is also popularly known as ‘Rekha Panchami’ or ‘Rakhya Panjami’. In today's video we will discuss the Puja Vidhi, Importance and important astro remedies to follow on Raksha Panchami for prosperity. Watch the video to know more.

रक्षा पंचमी का पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। पूर्वकाल में यह पर्व सभी वर्णों के पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रतिपादित था। शास्त्रों में रक्षा पंचमी को रेखा पंचमी और शांति पंचमी कहकर भी संबोधित किया जाता है। ऐसी मान्यता है की जो व्यक्ति रक्षाबंधन के पर्व पर रक्षासूत्र बंधवाने में असमर्थ रहे थे वो व्यक्ति रक्षा पंचमी के पर्व पर रक्षासूत्र बंधवाकर इस पर्व को मनाते हैं। आइये जानें पूजा विधि, महत्व और इस दिन किये जाने वाले विशेष उपायों के बारे में आचार्य अजय द्विवेदी जी से....

Recommended