• 6 years ago
Pitru Paksh also known as Shardha is important 15 days period to pay homage to our ancestors. In Today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain, which Puraan Reciting Path should be done during Pitru Paksha Puja. Watch the video to know more about this important information.

पितृ पक्ष यानि वो पखवाड़ा जब दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि अगर पितृ नाराज हो जाएं तो व्यक्ति या परिवार का जीवन भी खुशहाल नहीं रहता और उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता ह। यही कारण है कि साल के 15 दिन जब पितृ पृथ्वी लोक पर आते हैं तो उनकी आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्राद्ध करना जरूरी होता है। श्राद्ध वो कर्म है जिसके ज़रिए पितरों को उनकी तृप्ति के लिए भोजन पहुंचाया जाता है और पिंडदान व तर्पण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की जाती है। इसके अलावा कईं ऐसे पुराण हैं जिनको इन दिनों पढ़ना पुण्यदायी माना जाता है|आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी|

Recommended