कांवड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरती उतारकर किया, पुष्प वर्षा भी की
CG News : सावन के पवित्र माह में कबीरधाम जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने कवर्धा में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। कांवड़ यात्रियों की आरती उतारकर बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो शेयर कर कहा कि भोरमदेव मंदिर में भोले बाबा जल चढ़ाने आए कांवड़ियों का पुलिस प्रशासन ने आरती उतार कर स्वागत किया। डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा बोले- अद्भुत दृश्य। वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस और आस्था का सम्मान एक दूसरे के पूरक..!