विलक्षण प्रतिभाशाली हैं देश के युवा- कुलश्रेष्ठ

  • 8 days ago
अजमेर. देश में युवा और विद्यार्थी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं। पहले संवाद के माध्यम नहीं थे। अब स्थिति बदल गई है। संचार साधनों का विस्तार हुआ है। आज किसी विषय को गोपनीय नहीं रखा जा सकता। यह बात राजनैतिक विश्लेषक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने रविवार को जवाहर रंगमंच पर आयोजित सम्मान समारोह में कही।

Recommended