• 6 years ago
The first day of Navaratri is known as Ghatasthapana or Kalasha Sthapana. Ghata or Kalash is meant to represent Goddess Durga. Goddess Durga is invited and prayed to stay in the Kalasah or the Ghata. This process is known as Avahana which in this context means to stay in the Kalash or Ghata. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji explaining the Shubh Muhurat for Ghat Sthapana. Watch the video to know more.

शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ इस 10 अक्टूबर से हो रहा है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि मे मन चाहा आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों को दिन के अनुसार मां के रूप का पूजन करना चाहिए। मां को प्रसन्न करने के लिये नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना होती है। वैसे नवरात्र के प्रारंभ से ही अच्छा वक्त शुरू हो जाता है इसलिए अगर जातक शुभ मुहूर्त में घट स्थापना नहीं कर पाता है तो वो पूरे दिन किसी भी वक्त कलश स्थापित कर सकता है क्योंकि मां दुर्गा कभी भी अपने भक्तों का बुरा नहीं करती हैं| आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की इस वर्ष घट स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है|

Recommended