VIDEO: 'अब मंदिर के लिए इकट्ठा होगी धर्मसेना, सरकार से तो विश्वास उठ चुका''

  • 6 years ago
Dharmasena will now assemble for Ram temple at ayodhya: says it's chief santosh dubey

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या मुद्दे पर आंदोलन को उतारू धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दुबे ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अब धर्मसैनिक इकट्ठे होंगे। दुबे ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण में सरकार से उम्मीद नहीं की जा सकती, अब विश्वास उठ चुका है। अब इस काम में धर्मसैनिक जुटेंगे।'

विहिप की धर्मसभा को बताया नाटक
बाबरी विध्वंस के आरोपी व धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दुबे ने अयोध्या में 25 नवंबर को हुई धर्मसभा को नाटक बता डाला। उन्होंने कहा कि बाबरी विध्वंस की बरसी के मौके पर धर्म सेना अब राम मंदिर निर्माण की रणनीति तय करेगी। जिसमें अलग-अलग जिलों से प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। रामनवमी पर धर्मसेना के ये सैनिक इकट्ठा होंगे। कुछ न कुछ जरूर किया जाएगा।''