• 7 years ago
Man’s severed leg used as pillow in Jhansi medical college, probe ordered

यूपी के झांसी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक घायल युवक का पैर काटने के बाद डॉक्टरों ने उसके कटे हुए पैर को ही तकिया बनाकर युवक के सिर के नीचे रख दिया। धरती के भगवान कहलाने वाले कुछ डाक्टरों की इस हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों की तो रूह कांप गई, लेकिन, पत्थर दिल डाक्टरों का मन नहीं पसीजा। इमरजेंसी में मौजूद लोगों ने इस वीभत्स घटना की जानकारी सीएमएस को दी। मीडिया के संज्ञान में आते ही मेडीकल प्रशासन सकपका गया और आनन-फानन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का बयान देता नजर आया।

Category

🗞
News

Recommended