पिंजरे में मोर को पालने का किया गुनाह लेकिन पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

  • 6 years ago
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किये जाने के कई मामले पहले उजागर हो चुके हैं। इसके बावजूद मोर के बच्चों को कैद कर उनको पालतू बनाने का मामला सामने आया है। यह मामला कन्नौज के मोहल्ला हाजीगंज का है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाजीगंज निवासी असलम व इशाक के घर से पुलिस ने दो मोर बरामद किये हैं जिसके बाद पुलिस दोनों मोर को कोतवाली सदर लेकर आयी। दोनों मोर के साथ असलम पुत्र इशाक व इशाक पुत्र मोहम्मद यामीन को भी कोतवाली लेकर आयी। मोरों के बारे में सूचना कोतवाली पुलिस ने वन विभाग को दी।

दोनों मोरों को जब्त कर पुलिस ने मोर पालने वाले असलम और इशाक को बिना कोई कार्रवाई किए जाने दिया। अब पुलिस के खिलाफ सवाल उठ रहे हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

Category

🗞
News

Recommended