• 3 months ago
महावीर सर्कल (गंज चौराहा) पर नगर निगम के दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए झाडू, जूस व चाय की केबिनों को हटा दिया। केबिन संचालकों को पूर्व में कई बार नोटिस देकर दस्तावेज मांगे गए थे। केबिन संचालकों ने बताया कि पिछले 30 सालों से काबिज होने के निगम में किराया जमा कराने संबंधी दस्तावेज रसीदें व कानूनी कार्रवाई के कागज निगम प्रशासन को दिए थे। निगम ने दस्तावेजों की जांच के बाद केबिन संचालकों के कब्जे को वैध नहीं माना। मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

Category

🗞
News
Transcript
00:00so
00:20so

Recommended