• 2 months ago
डूंगरपुर
जिले की चौरासी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी हैं। इसी के तहत गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल जिले के दौरे पर रहे। यहां पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा हो चुकी हैं। चुनाव की तैयारियों को संगठनात्मक रूप से अंतिम रूप देने के लिए जिले के दौरे पर आया हुआ हूं। अग्रवाल ने कहा कि परििस्थतियां बदल चुकी है। यहां के मतदाता, कार्यकर्ता बदल चुके हैं, उनका उत्साह बढ़ गया हैं। ऐसे में उपचुनाव को लेकर हम जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा करेेंगे। जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट देंगे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Now the elections have started, we have come to give the final proof of the preparations for the elections.
00:15I will go to all the polling stations.
00:19We are winning the elections and there will be a difference between winning and losing.
00:25But the situation has changed.
00:29The situation has changed at every level.
00:34The citizens and voters have also changed.
00:39Our workers have also changed.
00:41Their enthusiasm has increased.
00:45We are going to make a very strong leader.
00:50Everything has been decided.
00:53The elections will start on the 18th.
00:58When the tickets come, all of you will say that the best ticket has been given by the Bharatiya Janta Party.

Recommended