• 8 years ago
हनीप्रीत की राजदार सुखदीप कौर ने पुलिस के सामने किए बड़े खुलासे, जानिए

हनीप्रीत से राज उगलवाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, जबकि उसकी राजदार सुखदीप कौर ने पुलिस के सामने उसके बारे में कई खुलासे किए हैं।
हनीप्रीत को पंचकूला में ही किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच या सीआईए शिफ्ट कर दिया गया है। रिमांड के दौरान हनीप्रीत के बदलते बयान और सच छुपाने की कोशिश से निपटने के लिए पुलिस चालें चल रही है, लेकिन एक्टिंग में माहिर हनीप्रीत भी पुलिस के साथ कदमताल मिला रही है। वह पुलिस के सवालों का जवाब तो दे रही है, लेकिन डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की राजदार की बातों में सच्चाई कितनी है, इसकी पुष्टि होने तक वह झूठ साबित हो जाती है।
दूसरी ओर, 3 अक्तूबर को हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर पूछताछ में कई जानकारियां दीं। वह राम रहीम के ड्राइवर इकबाल सिंह की पत्नी सुखदीप कौर है। हनीप्रीत बठिंडा के बलुआना गांव में बने सुखदीप के घर पर ही रह रही थी। सुखदीप का परिवार डेरे का सबसे करीबी है और एक दशक से डेरा में ही रहा है। गिरफ्तारी के वक्त सुखदीप कौर ही गाड़ी चला रही थी। सुखदीप कौर की मदद से ही हनीप्रीत पंजाब के कई शहरों में घूमती रही है।

सुखदीप- जहां जहां ठिकाना मिलता था, वहीं रुक जाते थे।

Category

🗞
News

Recommended