• 8 years ago
सनी लियोनी का दीवाना था लादेन, घर में मिला था पोर्न मूवी का जखीरा

अमेरिका पर हुए नौ ग्यारह आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिका के स्पेशल ‘सील’ कमांडोज ने दो मई, दो हजार ग्यारह को पाकिस्तान के एबदाबाद में मार गिराया था। इस दौरान कमांडोज ने लादेन के घर से ढेरों सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद किए थे। इनमें पोर्न मूवीज का कलेक्शन भी शामिल था, जिसे रिलीज करने से अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने मना कर दिया है।

उसके ऐबटाबाद वाले घर पर इतनी तारदाद में एडल्‍ट फिल्‍मों के कैसेट और उत्‍तेजक टेप और दूसरी चीजें मिलीं जिनसे आसानी से एक छोटी दुकान खुल सकती है। ओसामा सनी की दिलकश अदाओं का फैन था।

सनी पर बनी एक डाक्यूमैंट्री से इस बात का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि अमरिका की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी लादेन को मार गिराया था। उस समय दुनिया ने राहत की सांस ली थी।

Category

🗞
News

Recommended