• 8 years ago
जानिए, ऋतिक रोशन को मात देकर कौन बना 2016 एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष


गायक जेन मलिक ने बालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को पछाड़ते हुए दो हजार सोलह के एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब हासिल कर लिया है. ब्रितानी पाकिस्तानी गायक ने ऋतिक को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए एशिया के सबसे सेक्सी पुरूष का खिताब हासिल किया है.

‘वन डायरेक्शन’ के पूर्व सदस्य तेईस साल के जेन ने लगातार दूसरे साल यह खिताब अपने नाम किया है. लंदन के एक साप्ताहिक समाचार पत्र ‘इस्टर्न आई’ द्वारा वर्ष दो हजार पन्द्रह में कराए गए वाषिर्क चुनाव में भी जेन ने ही जीत हासिल की थी. गायक एवं गीतकार ने ‘वन डायरेक्शन’ छोड़ने के बाद भी अपने एकल करियर में काफी शोहरत हासिल की है.

सोशल मीडिया पर कराए गए इस चुनाव में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान, भारतीय टेलीविजन अभिनेता आशीष शर्मा और सुपरस्टार सलमान खान शीर्ष पांच में शामिल हैं. इस सूची में शाहरुख खान सत्रहवें स्थान पर काबिज हैं. वहीं, रणवीर सिंह ने दसवां और शाहिद कपूर ने सातवां स्थान हासिल किया है.

बालीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण जिनकी हालीवुड फिल्म ‘ट्रीपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, वह पिछले सप्ताह जारी की गई एशिया की पचास सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान पर थी.

Category

🗞
News

Recommended