• 8 years ago
हनीप्रीत की तलाश में जुटी पुलिस, मिली नेपाल…

राम रहीम की चहेती हनीप्रीत की तलाश में पुलिस जुट गई है। हरियाणा पुलिस की टीम बिहार पुलिस के साथ मिलकर नेपाल बॉर्डर पर छापेमारी कर सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ पंचकुला की विशेष CBI कोर्ट में राम रहीम के खिलाफ हत्या के दो मामलों में सुनवाई चल रही है। गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी चहेती हनीप्रीत को पुलिस तलाश कर रही है। हाल ही में हरियाण पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त मिली जब पुलिस ने हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अब हनीप्रीत ज्यादा दिन तक पुलिस से नहीं बच सकती है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक ड्राइवर प्रदीप पिछले कई दिनों से सालासर में छिपा हुआ था।प्रदीप की गिरफ्तारी की पुष्टि हरियाणा के डीजीपी ने भी की थी। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप के जरिए हनीप्रीत की खूफिया जानकारी मिल सकती है। इतना ही नहीं हनीप्रीत तक पहुंचने के लिए डेरा सच्चा सौदा की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन विपासना इंन्सा को पुलिस अपना जरिया बनाना चाहती है। रोहतक जेल में बीस साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम का जो भी राजदार रहा है, पुलिस की अब उस पर पैनी नजर है।

सूत्रों के मुताबिक विपासना के फोन पर पच्चीस अगस्त की रात को हनीप्रीत की एक कॉल आई थी। इसमें हनीप्रीत की लोकेशन राजस्थान के बाड़मेर में थी। हनीप्रीत को सार्वजनिक तौर आखिरी बार रोहतक में देखा गया था। वहां वो डेरे के एक अनुयायी के घर पर ही एक घंटे तक रुकी थी। उसकी कार आखिरी बार हिसार रोड पर जाती देखी गई थी। उसके बाद से ही हनीप्रीत की कोई भनक तक पुलिस को नहीं लग सकी है। पुलिस पर सरकार का दबाव है कि वो जल्दी से जल्दी देशद्रोह के मामले में वांछित हनीप्रीत और आदित्य इन्सां को पकड़ कर कोर्ट मे पेश करे।

Category

🗞
News

Recommended