Madhya Pradesh: Brother ने Minor Sister को किया Pregnant, बच्चा पैदा होने पर किया ये ।वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Such incidences are happening in the country, which are relieving relations. A brother and sister in Dewas of Madhya Pradesh, after embarrassing relationships, crossed the limits of savagery. The allegation is that a 16-year-old brother first tied up with his 14-year-old sister and then when the sister became pregnant, both of them together buried the child. The police filed a case under the sections of POSCO Act to the minor elder brother. At the same time the police has gathered in the investigation of the case

देश में दिनोंदिन ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे रिश्ते शर्मसार हो रहे है। मध्य प्रदेश के देवास में एक भाई-बहन ने रिश्तों को शर्मसार करने के बाद हैवानियत की भी हदें पार कर दी। आरोप है कि एक 16 साल के बड़े भाई ने पहले अपनी 14 साल की छोटी बहन के साथ संबंध बनाए और फिर जब बहन प्रेगनेंट हो गई तो दोनों ने मिलकर बच्चे को दफना दिया। पुलिस ने नाबालिग बड़े भाई को पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।