Uttrakhand: Minor Girl की शादी कर रहा था बाप, जेल जाने के डर से लौटाई बारात । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
It is a legal offense to marry a minor girl. But this thing probably did not know the father's father. In a village of Almora district of Uttarakhand, the father of a minor girl was arrested for fear of going to jail and canceled his daughter's marriage and returned the procession along the way. Even before the police realized the arrival of the police, the minor's father saved his life by returning the procession, the father says that he did not know that marrying a minor is a crime.

नाबिलग लड़की की शादी करना कानूनन अपराध है । पर ये बात शायद के पिता को पता नहीं थी । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक गांव में नाबालिग लड़की के पिता ने जेल जाने के डर से अपनी पुत्री की शादी कैंसल कर दी और बारात को रास्ते से ही लौटा दिया। राजस्व पुलिस आने की भनक लगने से पहले ही नाबालिग दुल्हन के पिता ने बारात लौटा कर अपनी जान बचाई , पिता का कहना है कि उसे ये पता नहीं था कि नाबालिग का विवाह करना अपराध है ।