• 7 years ago
An embarrassing case has emerged from Bihar, this case of Supaul district stigmatises the relationship, after the death of mother, There was a bad look at the daughters of the father and Cousin brother. Father try to make physical relation with three daughters in Bihar. Cousion abuse them. Watch this video for more details.

बिहार से एक शर्मनाक मामला सामने आया हैं, सुपौल जिले का ये मामला रिश्ते को कलंकित कर देता हैं , यहां मां की मौत के बाद तीन लड़कियों पर उसके ही पिता और मौसेरे भाई की बुरी नजर थी। इतना ही नहीं दरिंदों ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की थी | पिता के इसी गंदी हरकत के चलते उसके सगे भाई ने भी खुदकुशी कर ली थी। तीनों बहनों ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने ही उनकी मां को जहर देकर मार दिया था| वही बिहार पुलिस पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

Category

🗞
News

Recommended