• 7 years ago
Man allegedly kills his mother by throwing her from terrace. A CCTV footage has been released by police in Rajkot, where a man is seen trying to throw his mother from the fourth floor of his apartment. Accused Sandeep Nathwani initially informed the police about his mother falling from the apartment terrace accidently. The police after finding the case dubious in nature, decided to investigate. During initial investigation, the police officials found that the woman in her old age was bed ridden and she could not reach the terrace without anyone's support.

अगर सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें सामने न आई होती तो इस कलयुग के महापाप को आप देख न पाते.. आप तस्वीरों को देख कर समझ रहे होंगे की एक बेटा अपने बिमार मां की मदद कर रहा है उसे संमाल रहा है... सहारा बन रहा है... लेकिन कहानी इतनी होती तो खबर नहीं बनती क्यों की ये कलयुग है यहां श्रवण कुमार नहीं होते... हर कदम पर कलयुगी बेटे जरूर मिल जाएंगे महापाप करते.. दरअसल इन तस्वीरों को आप फिर से देखिए पूरी कहानी हम परत - दर परत बताते हैं.. दरअसल जो शख्स हैं वो एक कॉलेज के सहायक प्रोफेसर संदीप नथवानी हैं जो अपनी मां जयश्री नथवानी की मदद कर रहे हैं.. जयश्री नथवानी को ब्रेन हेमरेज था... बेटा पहले मां की मदद करके उन्हें घर से बाहर लाता है फिर सीढ़ियों से ऊपर ले जाता है और उसके बाद फिर नीचे आ जाता है और अपना गेट लगा लेता है.. तभी नीचे से एक शख्स ऊपर आता है, नॉक करता है संदीप नथवाणी उसके पीछे भागते हैं और उनकी पत्नी भी उनके पीछे भागती है... दरअसल इस कलयुगी बेटे ने अपनी मां को छत से फेंक दिया था और लोगों को ये बोला की उसकी मां ने बिमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी... ये घटना राजकोट की है... गुजरात के इस घटना पर देश आज शर्मसार है... दरअसल ये मौत आत्महत्या ही रह जाती अगर पुलिस को एक गुप्त चिट्ठी न मिली होती... पुलिस ने गुप्त चिट्ठी के आधार पर गुनहगार बेटे को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है.... इस खबर को देख आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं.. इस खबर को देख आपकी आंखों में आंसू आ जाए.. लेकिन संभालिए खुद को ये कलयुग है और यहां ऐसी खबरें सरेआम हैं....

Category

🗞
News

Recommended