In Ghazipur, Uttar Pradesh, Mohammad Sher Khan tied the sehra on the head of an orphaned Hindu son and presented a precedent unmatched. He gave a good upbringing to the adopted child 16 years ago, and now not only got married with the entire Hindu custom, but also put a kiss on the bandage. It is a mirror for those who do not lag behind in spoiling the communal atmosphere.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मोहम्मद शेर खां ने अनाथ हिंदू बेटे के सिर पर सेहरा बांध कर मिसाल बेमिसाल पेश की. उन्होंने 16 साल पहले गोद लिए गए बच्चे को पहले तो अच्छी परवरिश दी, और अब पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ न सिर्फ शादी कराई बल्कि बैंडबाजे पर ठुमके भी लगाए. ये उन लोगों के लिए आइना है जो साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में पीछे नहीं रहते.
#Ghazipur #HinduSonMarriage #HinduCustoms
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मोहम्मद शेर खां ने अनाथ हिंदू बेटे के सिर पर सेहरा बांध कर मिसाल बेमिसाल पेश की. उन्होंने 16 साल पहले गोद लिए गए बच्चे को पहले तो अच्छी परवरिश दी, और अब पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ न सिर्फ शादी कराई बल्कि बैंडबाजे पर ठुमके भी लगाए. ये उन लोगों के लिए आइना है जो साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में पीछे नहीं रहते.
#Ghazipur #HinduSonMarriage #HinduCustoms
Category
🗞
News