• 8 years ago
Vidya Balan, who is legendary actresses of bollywood. She says that when she was in college, she was a victim of flirting. Vidya Balan gave an interview in connection with her new film 'Tumhari Sulu'. In this, she spoke openly about sexual abuse, his failures and married life. When asked about sexual harassment under the #MeToo Campaign, she said that sexual abuse has always been happening. The difference is that people are talking about this issue today. Watch this video for more details.

अपने दमदार एक्‍टिंग के बल पर दिग्‍गज एक्‍ट्रेसेस में शामिल हुई विद्या बालन इन दिनों फिल्‍मों के चलते नहीं बल्‍कि यौन शोषण पर दिए अपने बयानों से चर्चा पर हैं। एक इंटरव्‍यू में विद्या बालन ने कहा कि जब वो कॉलेज में थीं तो छेड़खानी का शिकार हुईं थी। अपनी नई फिल्‍म 'तुम्हारी सुलु' के सिलसिले में विद्या बालन ने एक इंटरव्यू दिया । इसमें उन्‍होंने यौन शोषण, अपनी नाकामियों और शादीशुदा जिदंगी के बारे में खुलकर बात की। #MeToo कैंपेन के तहत यौन उत्‍पीड़न के बारे में जब विद्या से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि यौन शोषण हमेशा से होता रहा है। अंतर यह है कि आज लोग इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं। पहले इन बातों को दबा दिया जाता था। आज यह अच्छी बात है कि हर लड़की सोचती है कि वह अकेली नहीं है। आज वह खुद को दोषी मानने के बजाय दोषी का पर्दाफाश करती हैं। आइए बताते हैं विद्या ने क्‍या-क्‍या बातें बताईं। पूरी जानकरी के लिय्रे देखें ये वीडियो |

Category

🗞
News

Recommended