• 7 years ago
Priya Prakash is the latest internet sensation of India. She is declared as national crush after a clip released from her debut film. In the above video, we will reveal the latest picture of Priya Prakash from her video in which you can see her without makeup.


प्रिया प्रकाश वेरियर के नैनों का दीवाना पूरा हिंदुस्तान बन चुका है.. 'ओरु अदार लव' के गाने 'मनिकया मलराया पूवी' में उन्होंने अंखियों से ऐसे बाण चलाए की देश का हर नौजवान घायल हो गया... देखते ही देखते वो देशभर की वैलेंटाइन से लेकर इंटरनेट सेंसेशन बन गई.. अब प्रिया की हर बात सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती है...हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रिया की बिना मेकअप की तस्वीरें वायरल हो रही हैं...18 वर्ष की मलयालयी एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश 'ओरु अदार लव' फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं। इसके गाने 'मनिकया मलराया पूवी' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। गाना स्कूल के कुछ स्कूली बच्चों पर फिल्माया गया है। स्कूल रोमांस को दिखाते इस गाने में कई लड़कियां दिखाई गई हैं लेकिन पूरी लाइमलाइट प्रिया ले गईं। प्रिया के एक एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Recommended