• 6 years ago
watch-video-husband-and-wife-fighting-over-Love-Affair


अहमदाबाद। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो चर्चित हो रहा है, जिसमें तीन—तीन महिलाएं एक पुरुष को पीट रही हैं। वहीं, एक चौथी महिला उनसे ही कुछ दूर स्कूटी पर बैठी हुई है। तीन महिलाएं उस स्कूटी वाली को ताने मार रही हैं और पुरुष को पकड़कर झकझोर रही हैं। यह वीडियो पति—पत्नी और वो के बीच हुए फसाद का है। जिसे गुजरात के वडोदरा में मामानी पोल क्षेत्र का बताया जा रहा है। संवाददाता के अनुसार, तीन महिलाओं में से एक उस शख्स की पत्नी थी, जिस शख्स की वो पिटाई कर रही थींं।

Category

🗞
News

Recommended