• 7 years ago
खोल सुराही प्यारे साखी आज पुराने यार मिलें है
बिछड़ गए थे जो अचानक आज वही मह्खार मिलें है

जाम चलेंगे बात चलेगी दुखड़े खोल सुनायेंगे
इस लिए हम खामोश है बेठे तुमसें पहली बार मिलें है
खोल सुराही प्यारे साखी आज पुराने यार मिलें है
कदम कदम पर इश्क में धोखा हमने खाया है
पीने वाले लोग ही हमको यहाँ दिलदार मिलें है
खोल सुराही प्यारे साखी आज पुराने यार मिलें है
वक्त रुक्सत है हमपे आज जीवन के सारे राज खुले है
हो नशे में चूर सब अपने अपने घर चले है
खोल सुराही प्यारे साखी आज पुराने यार मिलें है

Category

🎵
Music

Recommended