Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/21/2017
Pyaar ki shayari

काश कोई खुशियों की दुकान होती
और हमे उसकी पहचान होती
खरीद लेते तुम्हारे लिए खुशियां ही खुशियां
कीमत चाहे उसके लिए मेरी जान होती

जब दिल उदास हो तो हमसे बात कर लेना
जब दिल चाहे मुलाकात कर लेना
रहते है आपके दिल के किसी कोने में
जब वक्त हो तलाश कर लेना
प्यार वो नही जिस में जीत और हार हो
प्यार कोई चीज नही जो हर वक्त तेयार हो
प्यार तो वो है जिस में किसी के आने की
उम्मीद न हो लेकिन फिर भी इंतजार हो

अपना वो नही जो पास आए
पराया वो नही जो दूर चला जाए
आने जाने से नही बनते अपने पराए
अपना वो है जो दिल में समा जाए


बहार होती तो तितलीयां जरुर आती
नमी आखों में हो तो सिसकिया जरुर आती
वो कहते है की बहूत याद आती है
मगर याद करते तो हिज्कियाँ जरुर आती

Category

🎵
Music

Recommended