प्रयागराज ( यूपी ) – प्रयागराज में लालू एंड संस के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस गोदाम में कुंभ संबंधी सारा सामान रखा हुआ था। गौरतलब है कि लालू एंड संस कई दशकों से कुंभ में टेंट सिटी बसाते रहे हैं। गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने में दमकल विभाग को भी भारी मेहनत करनी पड़ रही है। इसके साथ ही संगम क्षेत्र स्थित सेना भी आग बुझाने में जुट गई है। गौरतलब है सुबह 7 के करीब लालू एंड संस के गोदाम में भीषण आग लग गई है। महाकुंभ मेला जनपद के दयानंद प्रसाद ने कहा कि लगातार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम कर रही हैं । सेना भी आग बुझाने में सहयोग दे रही है। वहीं प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा कि आज परेड स्थल पर लालू एंड संस के अस्थायी गोदाम में आग लग गई। 18 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। सेना ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। अज्ञात कारणों से आग लग गई और इसकी जांच की जा रही है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #LALUANDSONS #FIRE #ARMY
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #LALUANDSONS #FIRE #ARMY
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Transcription by CastingWords
00:30Oh, my God.
01:00Oh, my God.
01:30Oh, my God.
01:59Oh, my God.
02:29Oh, my God.
02:59Oh, my God.