तमिलनाडु में रेडहिल्स के चोलावरम टोल बूथ के पास खड़ी आवड़ी पुलिस कमिश्नर की कार और एक बोलेरो वाहन को लोहा लदी लॉरी ने टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एम. स्टालिन 19 अप्रेल को पोन्नेरी में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवासीय पट्टा वितरित करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा उपायों का अवलोकन करने आवड़ी पुलिस आयुक्त ने सुबह मौका मुआयना करने यहां पहुंचे थे।
Category
🗞
NewsTranscript
01:00Thank you for watching please subscribe and hit that like button....