मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को क्षेत्र के बांधेवा गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे एक अस्पताल को बंद करवाकर उसे सीज किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेन्द्रकुमार पालीवाल ने बताया कि बांधेवा गांव में जोधपुर हॉस्पिटल नाम से एक अवैध अस्पताल संचालित करने एवं उसमें मरीजों का उपचार करने की शिकायत मिली। जिस पर शनिवार को उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांधेवा के चिकित्साधिकारी डॉ.यशवीर पालीवाल, डॉ.पुष्पा, पटवारी शकूरखां एवं फलसूंड पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी। यहां एक मेडिकल की दुकान के पीछे मरीजों को भर्ती कर उनका ड्रिप चढ़ाकर, इंजेक्शन लगाकर व दवाइयां देकर उपचार किया जा रहा था। जब यहां बैठे लोगों से पूछा तो उनके पास किसी भी तरह का कोई चिकित्सकीय कार्य करने का अनुज्ञा पत्र एवं वैध कागजात नहीं थे। जिस पर क्लिनिकल एस्टाबिलिशमेंट एक्ट 2013 के नियम 10 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अस्पताल को बंद करवाकर उसे सीज किया गया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00This is Ganesh, this is Ganesh
00:04Thank you
00:06Thank you
00:08Thank you