निरीह पशुओं एवं पक्षियों को पानी पिलाने के लिए खरीदा टैंकर
नागौर. निस्वार्थ गो सेवा माता परिवार की ओर से भीषण गर्मी में पक्षियों एवं पशुओं को पानी पिलाने के लिए शुक्रवार को एक लाख ६० हजार टंैंकर खरीदा गया। परिवार के मुकेश गौड़ ने बताया कि इसे भामाशाहों एवं महात्माओं के सहयोग से खरीदा गया है। कोविड के दौरान शुरू किया गया यह सेवा कार्य निर्बाध चल रहा है। निस्वार्थ गौ सेवा परिवार की टैक्सी शहर के गलियों में घूम-घूम कर हरा चारा गुड़ और अन्य खाद्य सामग्री शहर वासियों से निशुल्क टैक्सी के माध्यम से एकत्रित करके मेला मैदान रीको इंडस्ट्रीज एरिया तथा निकटवर्ती गांव चूंटीसराआदि क्षेत्रों में आवारा एवं बेसहारा घूमने वाले गौवंश को खिलाया जाता है।पानी के लिए नागौर शहर में सभी देवस्थान, अनाथ आश्रम, पेड़ पौधों, और गोवंश के लिए पानी की व्यवस्था ऑन कॉल होती है। निस्वार्थ गौ सेवा परिवार की ओर से पशु पक्षियों को पानी के लिए 500 जल कुंड शहर में निशुल्क वितरण किये जा चुके हैं।वर्तमान में गौ सेवा हेतु दो ट्रैक्टर एक टैक्सी तथा दो टैंकर सेवा में सहयोग के लिए उपलब्ध है। इस दौरान महंत जानकीदास सहित अन्य लोग मौजूद थे।
नागौर. निस्वार्थ गो सेवा माता परिवार की ओर से भीषण गर्मी में पक्षियों एवं पशुओं को पानी पिलाने के लिए शुक्रवार को एक लाख ६० हजार टंैंकर खरीदा गया। परिवार के मुकेश गौड़ ने बताया कि इसे भामाशाहों एवं महात्माओं के सहयोग से खरीदा गया है। कोविड के दौरान शुरू किया गया यह सेवा कार्य निर्बाध चल रहा है। निस्वार्थ गौ सेवा परिवार की टैक्सी शहर के गलियों में घूम-घूम कर हरा चारा गुड़ और अन्य खाद्य सामग्री शहर वासियों से निशुल्क टैक्सी के माध्यम से एकत्रित करके मेला मैदान रीको इंडस्ट्रीज एरिया तथा निकटवर्ती गांव चूंटीसराआदि क्षेत्रों में आवारा एवं बेसहारा घूमने वाले गौवंश को खिलाया जाता है।पानी के लिए नागौर शहर में सभी देवस्थान, अनाथ आश्रम, पेड़ पौधों, और गोवंश के लिए पानी की व्यवस्था ऑन कॉल होती है। निस्वार्थ गौ सेवा परिवार की ओर से पशु पक्षियों को पानी के लिए 500 जल कुंड शहर में निशुल्क वितरण किये जा चुके हैं।वर्तमान में गौ सेवा हेतु दो ट्रैक्टर एक टैक्सी तथा दो टैंकर सेवा में सहयोग के लिए उपलब्ध है। इस दौरान महंत जानकीदास सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00 [Sanskrit Chanting]