• 3 hours ago
सांकड़ा गांव स्थित श्रीरावल मल्लिनाथ मंदिर में क्षत्रिय कर्मचारी जिला संस्थान का मासिक स्नेहमिलन स्नेहभोज के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर महाराज की ओर से सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर और गुड़ खिलाकर स्वागत करने से हुई। इसके पश्चात श्रीरावल मल्लिनाथ की स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

स्वागत भाषण केकेजेएस के सदस्य मैराजसिंह खेतासर ने दिया। जिला कोषाध्यक्ष देरावर सिंह भारतसिंह की ढाणी, सांकड़ा ने संगठन की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए गांव के विकास के लिए 'विलेज विजन डॉक्यूमेंट' साझा किया। इसमें हॉस्टल निर्माण, विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी, विद्यालय और अस्पतालों में सहयोग, कन्या विवाह में आर्थिक सहायता, तालाबों व प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली का वितरण, सड़क हादसों से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर वितरण, मोक्षधाम में पौधरोपण, युवाओं के लिए खेल मैदान का विकास और करियर काउंसलिंग जैसी योजनाएं शामिल थीं।

Category

🗞
News

Recommended