जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी का झिनझिनियाली क्षेत्र का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। गुहड़ा में सदारामजी महाराज का पैनोरमा स्वीकृत करवाने पर विधायक का संत सदाराम मंदिर प्रांगण में स्वागत करते हुए ग्रामीणों ने आभार जताया। इसी तरह से झिनझिनियाली में डिस्कॉम के सहायक अभियंता का कार्यालय स्वीकृत करवाने के लिए क्षेत्रवासियों ने भाटी का आभार जताया। विधायक ने क्षेत्र के गांवों में शोक सभाओं में पहुंच कर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी। दौरे के समय फतेहगढ़ प्रधान जनकसिंह भाटी और भाजपा नेता पवन कुमार सिंह के साथ अन्य ग्रामीण विधायक के साथ थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Oh