मॉरीशस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने मॉरीशस के ट्रायोन कन्वेंशन सेंटर में एक कम्यूनिटी प्रोग्राम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "भारत मॉरीशस के बीच आस्था का यह संबंध हमारी मित्रता का बहुत बड़ा आधार है। मैं जानता हूं कि मॉरीशस के अनेक परिवार अभी-अभी महाकुंभ में भी होकर आए हैं। दुनिया को आश्चर्य हो रहा है। मानव इतिहास का विश्व का यह सबसे बड़ा समागम था। 65-66 करोड़ लोग और उसमें मॉरीशस के लोग भी आए थे। लेकिन मुझे यह भी पता है कि मॉरीशस के मेरे अनेक परिवारजन चाहते हुए भी एकता के इस महाकुंभ में नहीं आ पाए। मुझे आपकी भावनाओं का ध्यान है। इसलिए मैं आपके लिए पवित्र संगम का महाकुंभ के उसी समय का पवित्र जल साथ लेकर आया हूं...।"
#PMModi #NarendraModi #Mauritius #PMModiMauritiusVisit #Holi
#PMModi #NarendraModi #Mauritius #PMModiMauritiusVisit #Holi
Category
🗞
NewsTranscript
00:00India-Mauritius relationship of faith is a great basis of our friendship.
00:12Sadhguruji, I know that many families of Mauritius have recently been to Mahakumbh.
00:32India-Mauritius relationship of faith is a great basis of our friendship.
00:57Sadhguruji, I know that many families of Mauritius have recently been to Mahakumbh.
01:22India-Mauritius relationship of faith is a great basis of our friendship.